मायूस ही लौटा है खिलौने वाला

अब के मायूस ही लौटा है खिलौने वाला
🐰🐭🐤
एक भी बच्चा 🧒🧒 न मिला गाँव में रोने वाला....

सर्द रातें बढ़ा देती है

सर्द रातें बढ़ा देती है सूखे पत्तों की कीमत, 
वक़्त वक़्त की बात है, 
वक़्त सबका आता है.......

सप्त-अरण्यक सप्त-सैन्धव

आवेगों के अर्पण देखे
सौंदर्य संवेग समर्पण देखे, 

सप्त-अरण्यक सप्त-सैन्धव
सम्मोहित संकर्षण देखे, 

एक प्रहर में सूर्य-चन्द्र और
प्राची-पश्च पदार्पण देखे, 

श्रंगारों के सृजित शरों पर
काम के चाप के कर्षण देखे, 

प्रणय-प्रणोदित प्रेमी देखे
दक्षिण-वाम आकर्षण देखे,

तरुणा-तेज तृप्ति तटों पर...

Time Mantra

Time Mantra

Time is Slow 
when you wait!
Time is  Fast 
when you are late!
Time is Deadly
 when you are sad!
Time is Short
 when you are happy!
Time is Endless 
when you are in pain!
Every time, 
time is determined
by your feelings and 
your psychological conditions 
& not by clocks.
Have A Nice Time Always....�

त्याग के बिना

"त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं,
सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।"

कॉलेजों में मिलती होंगी डिग्रियां

"कॉलेजों में मिलती होंगी डिग्रियां,

तजुर्बें महफिलों से मिलते है......

तेज़ धुप में झुलस गए

तेज़ धुप में झुलस गए उन बच्चों के पाँव ,, 
माहिर था जिनका पिता महंगे जूते बनाने में..!!

रब" ने नवाजा हमें *जिंदगी* देकर;

"रब" ने नवाजा हमें *जिंदगी* देकर;

और हम *“शौहरत”* मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;

फिर जीने की *“मौहलत”* मांगते रह गये।

ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,

ज़िंदा थे तो तैरने न दिया. और मर गए तो डूबने न दिया 

क्या बात करे इस *दुनिया* की

“हर शख्स के अपने *अफसाने* है”

जो सामने है उसे लोग *बुरा* कहते है,

जिसको देखा नहीं उसे सब *“खुदा”* कहते है…

dil chahta hai kuch aisa ho jaye

dil chahta hai kuch aisa ho jaye
paper ho par result na aaye
classes ho par teacher na aaye
bus me baithe par college n jaye
picnic jaye or wapas na aaye
hafte me 3 din ho or phir sunday aaye
hum bilkul na padhe or pass ho jaye
sab dost sath rahe or chhuttiyaan manaye
baarish me bheege or zor se gaye
duniya ko bhool fir bacche ban jaye
sari zindagi bas yu hi kat jaye
kaash ye sare sapne sach ho jaye

अभी सूरज नहीं डूबा

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो 🚶 🚶

जब बच्चे थे हम

झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे
हम ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम !!